नेपाली शराब पीने से भारतीय युवक की मौत

महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के कनमिसवा गांव के टोला औरहवा में रविवार के दिन उस समय कोहराम मच गया जब एक युवक की नेपाली शराब पीने से जान चली गई I वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल बॉर्डर से कनमिसवा गांव के टोला औरहवा के रहने वाले निजामुद्दीन (40) रविवार को घर से सौ मीटर दूर भारत नेपाल बॉर्डर उस पार नेपाल राष्ट्र के नवलपरासी जिला अंतर्गत बलीनगर में नेपाली शराब पीने गए थे। शराब पीने के बाद घर लौटने के बाद चारपाई पर लेट गए। कुछ देर बाद निजामुद्दीन की हालत बिगड़ने लगी। उसके बाद परिजन गांव के बाहर एक झोलाछाप के पास ले गए। झोलाछाप ने निजामुद्दीन की हालत गंभीर देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराने की सलाह दी। उसके बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने निजामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। निजामुद्दीन की मौत के बाद पत्नी सहबुन निशा और बच्चे मुबारक, तबारक और रोजई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बहुआर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने कहा कि मृत निजामुद्दीन की पत्नी सहबून निशा ने लिखित बयान दी है कि पति नेपाल से शराब पीकर घर लौटे। उसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।