सावन के सातवें सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

सिद्धार्थनगर।सावन माह के सातवें सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंचकर देवाधिदेव महादेव के जयकारों के बीच पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया। प्रभु के दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने को सुबह से शाम तक मंदिरों में तांता लगा रहा।सातवें सोमवार को शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही भक्तों की लाइन लग गई। सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन है। वह भी सावन का सोमवार हो तो आस्था दोगुनी हो जाती है। जयकारों के साथ जब मंदिरों में भक्तों का रेला उमड़ा तो व्यवस्थापकों के पसीने छूट गए। शहर के श्रीसिहेंश्वरी देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर,  सेमरा स्थित पल्टन बाबा मंदिर में श्रद्धालु जन धतूर, भांग, मदार के फूल साथ अन्य पूजन सामग्री से देवाधिदेव महादेव का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया। बढ़नी क्षेत्र के सिसवा चौराहा स्थित मन्दिर में बड़ी संख्या में महिलाएं दर्शन पूजन करने को पहुंची। शोहरतगढ़ के डोई शिवमंदिर, भारत माता चौक, गंगेश्वर महादेव, शिवबाबा, श्रीराम जानकी मंदिर के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव जयघोष के साथ जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने पंचामृत फल फूल बेलपत्र,भांग धतूर चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं बाबा पलटननाथ मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया। इटवा क्षेत्र के कटेश्वरनाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। वहीं उस्का बाजार क्षेत्र के झारखंडी महादेव मंदिर सहित अन्य शिवमंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।