81 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नेपाली गिरफ्तार

बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 85 ग्राम स्मैक के साथ एक नेपाली को धर दबोचा। पकड़ी गई स्मैक की अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 81 लाख रूपये आंकी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में सोमवार को उ.नि. अश्वनी कुमार पाण्डेय मय हमराह हे.का. अभिषेकधर द्विवेदी व का. निरुपम दुबे व एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ क्षेत्र देखभाल के दौरान भारत नेपाल बार्डर मजार के पास जाने वाले बार्डर मोड से अशोक तिरुवा पुत्र रंगे तिरुवा निवासी सिन्ना थाना नाराकत जिला जुमला राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 85 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुअस. 0265/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया।’गिरफ्तारी टीम में उ.नि.अश्वनी कुमार पाण्डेय, हे.का.अभिषेकधर द्विवेदी, आरक्षी निरुपम दुबे थाना रूपईडीहा व एसएसबी एएसआई विपलव कुमार घोष, एचसी चंन्द्र प्रताप सिंह, एचसी सैयद गुलाम मुरतजा, एचसी मुत्थू सेल्वा कुमार, का. संजय कुमार पाण्डेय शामिल रहे।