जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ विधानसभा क्षेत्र घोसी स्थित कई बूथों का किया निरीक्षण

मऊ।विधानसभा उप निर्वाचन-2023 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के साथ विधानसभा क्षेत्र घोसी स्थित कई बूथों का निरीक्षण किया। विधानसभा क्षेत्र घोसी के अंतर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय कोपागंज स्थित 5, मदरसा मिस्वा उलूम कोपागंज स्थित 3, मदरसा मिस्वा गर्ल्स ऊलूम कोपागंज स्थित 6,मदरसा वसीयत उलूम कोपागंज स्थित 6 तथा जूनियर हाई स्कूल घोसी स्थित 5 बूथों का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।बूथो के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त बूथों पर सारी व्यवस्थाएं समय पूर्व ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मदरसा मिस्वा गर्ल्स उलूम स्थित बूथों के निरीक्षण के दौरान आने-जाने के कई रास्ते होने तथा बूथों के अंदर पर्याप्त प्रकाश की उपलब्धता न होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मतदान के पूर्व ही समस्त बूथों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बूथों पर सीसीटीवी कैमरो के लगने की स्थिति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उचित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान समस्त बूथों पर मतदान के दौरान मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के अलावा तहसीलदार घोसी एवम् संबंधित क्षेत्र के कानूनगो एवं लेखपाल  उपस्थित रहे।