कर्नाटक की कांग्रेस सरकार कुशासन, विकास-विरोध एवं भ्रष्टाचार में लिप्त :भाजपा

नयी दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार और राजनीतिक जोड़तोड़ में इस कदर मशगूल हाे गयी है कि उसने सूखे से जूझते राज्य के किसानों एवं आम लोगों के हितों की चिंता छोड़कर कुशासन, विकास-विरोध एवं भ्रष्टाचार से खुद का अस्तित्व बचाने में जान लगा दी है।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यहां पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में गत दो माह में 50 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं। 16 जिलों के 85 तालुका सूखे की चपेट में हैं। किसानों को पानी की बहुत जरूरत है। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने कावेरी बेसिन से तमिलनाडु के लिए दस टीएमसी पानी छोड़ने का आदेश बिना सर्वदलीय बैठक बुलाये एकतरफा ढंग से जारी कर दिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गठबंधन के सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के दबाव में जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के कृषि मंत्री ने सूखा एवं बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने से इन्कार दिया। यह भी घोषणा की गयी है कि सरकार बिजली की दरें बढ़ाने जा रही है जबकि किसानों को बिजली की कटौती के कारण ट्यूबवैल से पानी निकालने की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के नेता डी के शिवकुमार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और अधिकारियाें से पैसे की वसूली में लगे हैं।उन्होंने कहा कि इतना ही कांग्रेस सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी वापस लेने जा रही है जिससे कर्नाटक के युवाओं को कौशल की ट्रेनिंग की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी और बेरोज़गारी बढ़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक की सरकार कुशासन, विकासविरोधी एवं भ्रष्ट सरकार है।