लगातार दूसरे दिन लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई| घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 182.75 अंक यानी 0.35 प्रतिशत टूटकर 52,386.19 अंक पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.10 अंक यानी 0.24 फीसदी लुढ़ककर कारोबार की समाप्ति पर 01 जुलाई के बाद के निचले स्तर 15,689.80 अंक पर बंद हुआ।सुबह के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 340 अंक और निफ्टी 95 अंक उतर गया था। दोपहर से पहले दोनों प्रमुख सूचकांकों में लिवाली बढ़ी और निफ्टी कुछ देर के लिए हरे निशान में भी आया, लेकिन बाद में फिर गिरावट में चला गया। सेंसेक्स पूरे दिन लाल निशान में ही रहा।बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.61 फीसदी की मजबूती के साथ 22,813.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,874.40 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।धातु, दूरसंचार, बुनियादी वस्तुओं, स्वास्थ्य और रियलिटी समूहों में तेजी रही। ऊर्जा, बैंकिंग, तेल एवं गैस और आईटी समूहों की कंपनियों में गिरावट रही। रियलिटी, धातु, दूरसंचार और बुनियादी वस्तुओं के समूहों की कंपनियों में लिवाली का जोर रहा।
सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों में गिरावट और शेष 10 में तेजी रही। बजाज का शेयर 1.99 प्रतिशत, टीसीएस का 1.52 प्रतिशत और एचडीएफसी का 1.08 प्रतिशत लुढ़क गया। एक्सिस बैंक में 0.98 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.94 प्रतिशत की गिरावट रही।
टाटा स्टील के शेयर में 4.16 प्रतिशत की तेजी रही। बजाज फिनसर्व का शेयर 3.55 फीसदी और भारती एयरटेल का 2.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।अधिकतर एशियाई बाजार गिरावट में रहे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.07 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.63 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.70 फीसदी की तेजी रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.61 फीसदी मजबूत हुआ।