कई वर्षों की कड़ी मेहनत का फल मिला : रिंकू

डबलिन। युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है। इससे उत्साहित रिंकू ने कहा कि कई वर्षों की कड़ी मेहनत का उन्हें लाभ मिला है। इस मैच में रिंकू ने 21 गेंदों में 38 रन बनाये और भारतीय टीम की जीत में उनकी अहम भूमिका रही। इस मैच में रिंकू और शिवम दुबे के बीच 28 गेंदों में 55 रन की साझेदारी हुई। रिंकू ने कहा, मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं यहां भी वही करने के प्रयास कर रहा था जो मैंने आईपीएल में किये थे। मैं बहुत आश्वस्त था और शांत रहने के प्रयास करता था। रिंकू ने साथ ही कहा कि एक दशक तक उन्होंने जो कड़ी मेहनत की है, उसी का लाभ उन्हें मिला है। इसी कारण उन्हें बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है। इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद भी रिंकू ने शिवम दुबे के साथ मिलकर भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान अंतिम ओवर में उन्होंने आयरलैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी पर दो छक्के और एक चौका लगाया। अंतिम ओवर में रिंकू की आत्मविश्वास भरी पारी शीर्ष बढ़त के साथ समाप्त हुई। रिंकू ने कहा, मैं कप्तान की बात सुनता हूं। मैंने जो कड़ी मेहनत की उसका फल ऐसे योगदानों से मिलता है। मैंने जिस पहले गेम में बल्लेबाजी की, मुझे प्लेयर ऑफ मैच मिल गया और इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती।