रोहित-विराट के टी20 नहीं खेलने के फैसले का अश्विन ने किया बचाव

नई दिल्ली। अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आगामी एकदिवसीय विश्कप को देखते हुए टी20 नहीं खेलने का जो फैसला किया है वह सही है। रोहित और विराट ने पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद से ही अब तक कोई टी20 मैच नहीं खेला है। वहीं हाल ही मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की हार के बाद रोहित-विराट के टी20 नहीं खेलने पर प्रशंसकों ने नाराजगी जतायी थी।वहीं अश्विन ने विराट-रोहित के फैसले का बचाव करते हुए कहा, एकदिवसीय और टी20 प्रारुप बिलकुल अलग है। इस कारण एक बल्लेबाज को को अपनी मानसिकता को बदलना होता है। मेरा मानना है कि एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए इन दोनों का टी20 नहीं खेलने का फैसला काफी अच्छा है। इससे इन दोनो को विश्व कप की तैयारियों में सहायता मिलेगी। अश्विन ने साथ ही कहा कि विराट और रोहित का टी20 को छोड़ने का निर्णय उनकी विशेषज्ञता और खेल की गहरी समझ को देखते हुए लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा, ये दोनो ही अपने अनुभव का उपयोग कर रहे हैं और 50 ओवर के विश्व कप पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, ये बिलकुल सही भी है।