जेएफएसएल का शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुआ

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) के शेयर सोमवार को बाजारों में सूचीबद्ध किए गए। बीएसई पर कंपनी के शेयरों ने 265 रुपए पर कारोबार शुरू किया, जो 261.85 रुपए के मुकाबले 1.20 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने शेयर को सूचीबद्ध करने के लिए 261.85 रुपए का मूल्य तय किया था। हालांकि बाद में यह 3.85 प्रतिशत गिरकर 251.75 रुपए पर आ गया। एनएसई में कंपनी के शेयर 262 रुपए मूल्य पर सूचीबद्ध किए गए। बाद में यह 4.94 प्रतिशत गिरकर 248.90 रुपए पर आ गया। सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,59,943.93 करोड़ रुपए रहा। जेएफएसएल पिछले महीने रिलायंस से अलग हुई थी और 261.85 रुपए मूल्य निकलने के बाद यह डमी के तौर पर सूचीबद्ध थी, लेकिन इसमें कोई कारोबार नहीं हो रहा था।