इंस्टिट्यूट ऑफ अप्लाएड साइंस ने डायबिटीज व उससे संबंधित अन्य लक्षणों पर 90 दिनों तक अध्ययन किया

प्रयागराज l इंस्टिट्यूट ऑफ अप्लाएड साइंस के अंतर्गत डॉ बी पी अग्रवाल व योग गुरु के निर्देशन मे 20 मरीजों पर diabetes व उससे संबंधित अन्य लक्षणों पर 90 दिनों तक अध्ययन किया जिसमे अदभुत लाभ व परिवर्तन पाया गया l इस अवसर के समापन सत्र पर आमंत्रित मुख्य अतिथि डॉ आशु पांडे CMO प्रयागराज ने कहा कि संस्था का कार्य बहुत ही सराहनीय और समाज के लिए लाभदायक है साथ ही इस तरह के रिसर्च को और भी ज्यादा करने की आवश्यकता न केवल शहरी स्तर पर बल्कि ग्रामीण स्तर पर भी जागरूक करने की आवश्यकता है ल उन्होंनें ने राज्य सरकार के वेलनेस केंद्रों  के विषय मे जानकारी दी ल संस्था के अध्यक्ष डॉ बी पी अग्रवाल ने मरीजों के डाटा व बदलाव को विस्तार से बताया, साथ ही योग गुरु वीरेंद्र ने सभी आवश्यक योगा का लाइव डेमो दिया l मुख्य वक्ता डॉ सुबोध जैन ने खराब दिनचर्या और खानपान को दोषी बताते हुए इससे बचने और संतुलित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया lकार्यक्रम का संचालन संस्था के मानद सचिव और बायोजियोजेन के वैज्ञानिक डॉ नीरज ने किया धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष प्रोफ़ेसर डी के चौहान ने किया l इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के हेड डॉ के पी सिंह जी,नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l