उज्जवला योजना बैंक खाते को आधार से लिंक की अवधि 31अगस्त तक बढ़ी

चंदौली।सकलडीहा जिला पूर्ति अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 19 1290 लाभार्थियों के सापेक्ष 16 3091 लाभार्थियों को सब्सिडी का भुगतान आधार कार्ड के आधारित उनके आधार लिंक खाते में किया जा रहा है अवशेष 28 199 उपभोक्ताओं को अन्य माध्यम अर्थात बैंक कैश ट्रांसफर कम्प्लाइंट के माध्यम से सब्सिडी का अंतरण किया जा रहा है खाद्ययुक्त महोदय द्वारा लाभार्थियों बीसीटीसी लाभार्थियों के बैंक खाते के आधार को लिंग करने हेतु निर्देश दिया गया है ताकि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातों में पारदर्शित तौर पर आंतरिक हो सके वास्तविक लाभार्थी को ही उक्त सब्सिडी का लाभ मिल सके जिस हेतु जनपद के उज्जवला के लाभार्थियों को बैंक एवं संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क कर यथा सिद्ध अपने बैंक खातों को आधार लिंक करने हेतु 15 अगस्त तक निर्धारित किया गया था परंतु उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा सत प्रतिशत बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिनके बैंक खाता आधार से लिंक ना हो पाया है वह संबंधित गैस एजेंसी अथवा अपने बैंक से संपर्क कर अपने बैंक हाथों से आधार लिंक 31 अगस्त के पूर्व ही कर ले जिससे उज्वला के लाभार्थियों को बिना किसी वादा समय से एलपीजी सब्सिडी प्राप्त हो सके।वही सकलडीहा भारत गैस एजेंसी प्रोपराइटर राजबहादुर ने बताया कि सकलडीहा ब्लॉक अन्तर्गत सभी उपभोक्ताओ से अपील करते  हुए कहा कि जिन गैस कनेक्शनधारी का अभी तक बैंक में आधर लिंक नाहज हुआ है तो ओ अपने अपने बैंक से सम्पर्क कर अपना आधार तत्काल लिंक करा ले जिससे उनका सब्सिडी उनके खाते के माध्यम से उन तक पहुच सके व उसका लाभ उठा पाए।