आबकारी टीम ने छापेमारी कर बरामद किये 22 लीटर अवैध शराब

सोनभद्र। आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार संचालित विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में निर्गत जिलाधिकारी के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी सोनभद्र के पर्यवेक्षण में आज रविवार को आबकारी विभाग, सोनभद्र द्वारा थाना राबटर््सगंज अन्तर्गत संदिग्ध स्थल कंजर बस्ती में मय स्टाफ दबिश दी गई। दौरान दबिश 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर 100 कि०ग्रा० लहन महुआ नष्ट किया गया तथा धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 2 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। दबिश टीम में रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, सोनभद्र, रविनन्दन गौड़ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र – 2 सोनभद्र, अभय कृष्ण चैधरी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 सोनभद्र एवं समस्त क्षेत्रीय प्रधान आबकारी सिपाही व आवकारी सिपाही सम्मिलित रहे ।