महाप्रबंधक उमरे व पूर्वोंत्तर रेलवे द्वारा भीमसेन-झाँसी झाँसी-ललितपुर तथा ललितपुर-खजुराहो खण्ड का निरीक्षण

प्रयागराज।महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वी के त्रिपाठी द्वारा आज अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत मंडल के भीमसेन स्टेशन से निरीक्षण प्रारंभ किया। त्रिपाठी ने भीमसेन स्टेशन पर स्वीकृत प्रोजेक्ट के तहत बनने जा रहे लॉजिस्टिक पार्क के ले-आउट प्लान का अवलोकन किया तथा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से पार्क की कनेक्टिविटी हेतु लाइन आदि का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त भीमसेन स्टेशन पर क्रमबद्ध विकास हेतु गहन चर्चा हुई भीमसेन स्टेशन से प्रस्थान कर उन्होंने मलासा- पुखरायां-चौंराह- कालपी- ऊसरगांव रेलखंड और परौना- एरच रोड-मोठ-नंदखास खंड के दोहरीकरण कार्य की प्रगति का पिछली खिड़की के माध्यम से निरीक्षण किया।झाँसी पहुँचकर  त्रिपाठी ने मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के साथ मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से मंडल पर चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की घ् चल रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर संतुष्टी व्यक्त की रेलवे अधिकारियों से बैठक उपरान्त महाप्रबंधक ने यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की तथा कर्मचारियों के कल्याण हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। महाप्रबंधक ने झाँसी मंडल के मीडियाकमियों से मुलाक़ात की तथा यात्री सुविधाओं से जुड़े हुए कार्यों में बढ़ोत्तरी हेतु आश्वासन दिया  उन्होंने वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी दी की झाँसी-कानपुर रेलखंड का दोहरीकरण कार्य जून २०२२ तक पूर्ण कर लिया जायेगा घ् उन्होंने झाँसी क्षेत्र की जनता को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से समपार फाटक संख्या ११७ (झाँसी-ग्वालियर रोड मार्ग पर) को ध्ँ में परिवर्तन की स्वीकृति की खुशखबरी भी साझा की।इसके पश्चात  त्रिपाठी अपने तय कार्यक्रम के तहत झाँसी-ललितपुर खंड के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हेतु रवाना हुए घ् ललितपुर स्टेशन पहुँचकर उन्होंने चल रही परियोजनाओं का जायजा लिया तथा तीसरी लाइन से सम्बंधित कार्यों को देखा  यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया  इसके पश्चात वह विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए खजुराहो स्टेशन पहुचे।विंडो ट्रेलिंग’ निरीक्षण एक विशेष निरीक्षण होता है जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टांलेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति, झाँसी- कानपुर दोहरीकरण तथा झाँसी – ललितपुर के मध्य तीसरी लाईन के निर्माण एवं विद्युतिकरण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अवलोकन किया गया।