पुराने तहसील में तीन दिनों से सुलग रही आग,फायर ब्रिगेड से आग बुझाने का काम जारी

ज्ञानपुर, भदोही।स्थानीय कोतवाली से चंद कदम दूर महिला थाने के ठीक सामने स्थित पुरानी तहसील के इमारत के  एक कमरे में तीन दिनों से सुलग रही आग को फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ियों से बुझाने का काम जारी है, लेकिन आग तीनों दिन बुझने के बाद भी धधक उठती है।आगलगी इमारत के ठीक बगल आबकारी विभाग और पीछे सूचना विभाग कार्यालय है, लेकिन इसके बावजूद अफसरों पर न जाने जूं क्यों नहीं रेंग रही है? यह सरकारी लापरवाही की जीती-जागती उदाहरण और गवाही दे रहा है।बताते चलें कि नगर पंचायत अंतर्गत राजा पार्क से पुरानी बाजार जाने वाले मार्ग पर स्थित पुरानी तहसील के ईमारत के एक कमरे में 18 अगस्त दिन शुक्रवार की रात 9:30 बजे अचानक पुरानी तहसील में एक कमरे में धुंआ उठता दिखाई दिया तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सुलग रही आग शोलों के रूप में धधक उठी।और आग की तेज लपटों से छतों पर लगे बिद्युत पंखे जहां गल गये वहीं छतों की पटियां भी चटकने लगी । सूचना पाकर मौके पर दमकल पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहूंचा। यूं तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने  घंटे भर के प्रयास के बाद आग बुझाने में शनिवार की भोर आग ने फिर विकराल रूप ले लिया,तो फिर दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू किया गया। लेकिन फिर भी कोशिश नाकामयाब रही और आग की ज्वाला तीसरे दिन भी धधक उठी तो तीसरे दिन भी दमकल कर्मी आग बुझाते नजर आये। तहसील इमारत के कमरे  में लगी आग को 3 दिनों से बुझाने का कार्य जारी है। गौरतलब है कि बांसमंडी इलाके में शुक्रवार को आग लगी थी. फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं।जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकेगा। बताते चलें कि भीषण आग के चलते कमरे का शरण लेकर अपने सामांन के साथ रह रही महिला का भी सब कुछ जलकर राख हो गया है।