महराजगंज/बरगदवा।भारत नेपाल की सीमा पर एक बार फिर महराजगंज पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नेपाली युवक को नशीली दवाओं की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष बरगदवा के नेतृत्व में दिन सोमवार को क्षेत्र मे हो रहे अवैध नशीली दवा की तस्करी/ बिक्री के रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदवा में गस्त पर थे कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक कुछ नशीली दवाओं की खेप नेपाल ले जाने वाला है सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने उक्त युवक की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिए जामा तलाशी के दौरान उसके पास से 600 अदद टेबलेट नेट्रावेट-10 व 183 अदद स्पास्मो प्रोक्सीवान प्लस व एक अदद रेडमी मोबाइल एन्ड्राइड एक अदद मोटर साईकिल नं0 UP56V8192 सहित 260 रूपये नेपाली मुद्रा बरामद किया गया। पकड़े गए एक आरोपी ने अपना नाम सदरे आलम बंजारा पुत्र महबूब बंजारा निवासी हरदी थाना परासी जिला नवलपरासी नेपाल राष्ट्र उम्र करीब 27 वर्ष बताया। उक्त आरोपी पर बरगदवा थाना पर मु0अ0सं0 126/2023 धारा 8/22/23 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post