एचसीए ने विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव की मांग की

नयी दिल्ली। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से पहले ही कई बदलाव देख चुके एकदिवसीय विश्व कप कार्यक्रम में एक और बदलाव करने का अनुरोध किया है।क्रिकबज़ की ओर से रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में नौ और 10 अक्टूबर को लगातार मैच होने हैं, जो एचसीए के लिये सुरक्षा संबंधी समस्याएं खड़ी कर सकता है।रिपोर्ट के अनुसार, एक एचसीए अधिकारी ने कहा, “निश्चित रूप से यह एक चिंता का विषय है और हमने बीसीसीआई को इसके बारे में सूचित किया है। हमने बोर्ड से तारीखें बदलने का अनुरोध किया है।”संशोधित कार्यक्रम के अनुसार हैदराबाद नौ अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच मैच की मेजबानी करेगा, जबकि अगले ही दिन उन्हें पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच की मेजबानी दी गई है।अधिकारी ने कहा, “खेलों के बीच कम से कम एक दिन का आराम बेहतर होगा। हमने बीसीसीआई के सीईओ (कार्यवाहक) हेमांग अमीन से चर्चा की है कि क्या कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। अगर नहीं, तो हमारे पास प्रबंधन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा।”उल्लेखनीय है कि विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा पांच अक्टूबर को शुरू होने वाले टूर्नामेंट से सिर्फ 100 दिन पहले ही हुई थी, हालांकि कुछ अंतरराष्ट्रीय बोर्डों के अनुरोध के बाद इसमें बदलाव किये गये थे।बीसीसीआई ने नौ अगस्त को संशोधित कार्यक्रम जारी किया, जिसमें नौ मैचों की तिथियों में बदलाव किये गये थे। पुराने कार्यक्रम के अनुसार, उप्पल स्टेडियम के मैचों में दो दिन का अंतर था। पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के मैचों की मेज़बानी 12 शहर करेंगे। विश्व कप के टिकटों की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है।