महराजगंजIमहराजगंज जनपद के लिए बड़े ही ख़ुशी की बात है कि भारत नेपाल की सीमा पर बसा नौतनवा तहसील के ग्राम सभा पुरैनिया की ग्राम प्रधान को ग्राम सभा में किये जा रहे उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें नेशनल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा I इसकी जानकारी उनके प्रतिनिधि/पति विनय मिश्रा ने दी I मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद से एकलौती ग्राम प्रधान पुरैनिया ममता मिश्रा को हिन्दुस्तान न्यूज़ नेटवर्क व भारती युवा वेलफेयर असोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में नेशनल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा I यह सम्मान उनके द्वारा ग्राम सभा में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया जायेगा I ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि/पति विनय मिश्रा ने बताया कि उनके पास नई दिल्ली से एक आमंत्रण पात्र आया है जिसमे एक गोल्डन कार्ड सहित एक पत्र भी आया है जिसमे उल्लेखित है कि आपको सादर सूचित किया जाता है कि आपके कार्य को देखते हुए आपके द्वारा दिए गए राष्ट्र निर्माण के योगदान के आधार पर हिंदुस्तान न्यूज़ नेटवर्क द्वारा आपको नेशनल आइकन अवार्ड में राष्ट्रीय आदर्श ग्राम प्रधान व सरपंच की श्रेणी में आपका नाम नामांकित किया गया है।जिसमें अब आपकी प्रोफाइल को अगले चरण के लिए प्रेषित किया जा रहा है। चयनित होने पर आपको राष्ट्रीय सम्मान हेतु कमानी ऑडिटोरियम दूरदर्शन भवन के सामने मंडी हाउस दिल्ली बुलाया जाएगा। अतः आपसे निवेदन है कि अधिकृत संगठन हिंदुस्तान न्यूज़ नेटवर्क के साथ प्रोफाइल वेरीफिकेशन प्रोसेस में सहयोग करें अगले चरण की जानकारी कॉल या मैसेज द्वारा दी जाएगी। प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि उनका वेरीफिकेशन भी करा लिया गया है I वे 24 को होने वाले सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे है I इस बाबत ग्राम प्रधान ममता मिश्रा ने बताया कि हमारा प्रयास गांव की चौमुखी विकास करना है, हम अपने तरफ से गरीब लड़कियों को सिलाई कढ़ाई व पेंटिंग में प्रशिक्षित करा उनके शादी के समय सम्बंधित संसाधन उपहार स्वरूप भेंट करते आ रहे है अब तक सैकड़ो बेटियों को हमने यह उपहार भेंट किया है I
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post