यूक्रेन ने किया रूस के कुर्स्क में रेलवे स्टेशन पर हमला

मॉस्को। यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर ड्रोन से हमला किया जिसमें पांच लोग घायल हो गये हैं।
कुर्स्क के गवर्नर रोमन स्टारोवोइट ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टेलीग्राम’ पर कहा, “कुर्स्क में यूक्रेन ने किया ड्रोन हमला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ड्रोन रेलवे स्टेशन की इमारत की छत से टकरा गया जिससे छत पर आग लग गई। कांच के टुकड़ों से पांच लोग घायल हो गए।”गवर्नर ने बताया कि हमले में स्टेशन की छत, आगे का हिस्सा और प्लेटफार्म क्षतिग्रस्त हो गया।उन्होंने कहा, “छत, आगे का हिस्सा और पहला प्लेटफार्म क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही विस्फोट की धमक से प्रतीक्षालय और पैदल यात्री सुरंग को भी नुकसान पहुंचा है। हम जल्द से जल्द मरम्मत का काम शुरू करेंगे। निरीक्षण के बाद सवारी ट्रेनें अब स्टेशन में प्रवेश किए बिना उत्तर और दक्षिण की ओर से जा रही हैं।”उन्होंने बताया कि, विस्फोट के समय इमारत में 50 यात्री थे, जिन्हें तुरंत बाहर निकाल लिया गया।जून की शुरुआत में यूक्रेन जवाबी कार्रवाई शुरू करने के बाद से प्रतिदिन रूस के क्षेत्र में ड्रोन से हमले कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने इस कार्रवाई की निंदा की है।