चीयर ४ इंडिया अभियान में पूरे उत्साह के साथ योगदान कर रहा उत्तर मध्य रेलव

प्रयागराज।टोक्यो जापान में आयोजित होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों के दृष्टिगत हर तरफ उत्साह का वातावरण है और इसी क्रम में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के आह्वान पर चल रहे चीयर ४ इंडिया अभियान के तहत उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अपने प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडलों में प्रमुख स्टेशनों पर सेल्फी पॉइंट लगाए गए हैं। इन सेल्फी प्वाइंटों पर रेल कर्मचारी, यात्री और अन्य रेल उपयोगकर्ता अपने परिवारों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं भेज रहे हैं।स्टेशनों के अलावा उत्तर मध्य रेलवे के मंडल कार्यालयों के साथ-साथ मुख्यालय में भी सेल्फी पॉइंट लगाए गए हैं।महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक r बिप्लव कुमार, प्रधान वित्त सलाहकार अजय माथुर, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अमिताभ ओझा सहित अन्य अधिकारियों ने अपनी पत्नियों के साथ सेल्फी ली।उत्तर मध्य रेलवे स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शरद मेहता ने अपनी धर्म पत्नी और फिर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शिवम शर्मा तथा सचिव स्पोट्र्स एसोसिएशन नितिन गर्ग के साथ दो फोटो लेने केबाद कहा कि, ‘हम चाहते हैं भारतीय दल अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और राष्ट्र के लिए ख्याति लाए।’ ज्ञात हो कि, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा एक सोशल मीडिया अभियान भी शुरू किया है। इस अभियान के तहत अधिकारियों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की जा रही हैं। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री वीके त्रिपाठी ने अपनी पत्नी श्रीमती मीना त्रिपाठी के साथ एक फोटो खिंचवाई और कहा कि ‘इस आयोजन द्वारा चारों ओर एक सकारात्मक और जीवंत माहौल बनाने का प्रयास है ताकि सकारात्मक ऊर्जा हमारे भारतीय दल तक पहुंचे और वे अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन कर सकें’।