मेड इन इंडिया गैलेक्सी जेड फ्लिप 5, जेड फोल्ड 5 की बिक्री हुई शुरू

लखनऊ। सैमसंग के श्मेड इन इंडियाश् फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और गै गैलेक्सी जेड फोल्ड5 की बिक्री आज से शुरू होगी। गैलेक्सी जेड फ्लिप5 में नई फ्लेक्स विंडो है, और यह पॉकेट में लेकर चलने वाला एक शानदार सेल्फ-एक्सप्रेशन टूल है, जबकि गैलेक्सी जेड फोल्ड5 बड़ी स्क्रीन के साथ शानदार प्रोडक्टिविटी पावरहाउस है। ये दोनों स्मार्टफोन ग्राहकों को फोल्डेबल फोन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेंगे।गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 दोनों ही की भारत में जबरदस्त मांग है। इन स्मार्टफोन को पहले 28 घंटों में 100,000 उपभोक्ता प्रि-बुक कर चुके हैं। सैमसंग की पांचवीं जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन की इस जबरदस्त माँग से फोल्डेबल श्रेणी में भारतीय उपभोक्ताओं का बढ़ता विश्वास प्रदर्शित होता है।गैलेक्सी जेड फ्लिप5 पॉकेट-साइज की डिवाइस में अपनी अभिव्यक्ति करने का एक स्टाइलिश और अनोखा फोल्डेबल अनुभव प्रदान करता है। गैलेक्सी जेड फ्लिप5 की बाहरी स्क्रीन पहले से 3.78 गुना ज्यादा बड़ी हो गई है, जिससे पहले से ज्यादा उपयोगिता मिलती है। गैलेक्सी जेड फोल्ड5 बड़ी स्क्रीन के साथ शानदार प्रोडक्टिविटी पावरहाउस है। यह गैलेक्सी जेड श्रृंखला में सबसे शक्तिशाली परफॉर्मेंस देता है, और अब तक का सबसे पतला तथा लाइटवेट फोल्डेबल फोन है।