लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ आज सम्पन्न हो गया। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में सम्पन्न हुए पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में देश-विदेश के विजयी छात्र-छात्राओं को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। महोत्सव में नवरचना विद्यानी विद्यालय, वड़ोदरा, गुजरात की छात्र टीम ने ओवरआॅल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर अपनी प्रतिभा व मेधा का परचम लहराया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों व गणमान्य अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शैक्षिक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदित हो कि सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा 16 से 19 अगस्त तक आयोजित सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023 में अमेरिका, बांग्लादेश, नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे 500 से अधिक छात्रों ने बेहद उत्साह से प्रतिभाग किया और उनमें कुछ नया कर दिखाने का जज्बा दिखाई दिया।समापन समारोह में देश-विदेश से पधारे बाल प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इन मेधावी छात्रों में गजब की प्रतिभा है और यही प्रतिभा एक दिन हमें विश्व एकता व विश्व शान्ति के मुकाम पर पहुँचाएगी। इस महोत्सव के माध्यम से एकता, शान्ति, सौहार्द व भाईचारा की जो लहर प्रारम्भ हुई है उसे रुकना नहीं चाहिए। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रतिभागी छात्रों का कहना था कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है अपितु इस विद्यालय ने संसार के बच्चों को ‘जय जगत’ का नारा देकर विश्व एकता के रंग में रंग दिया है। सी.एम.एस. का विश्व को एक करने का प्रयास आज पूरे विश्व में क्रान्ति ला रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ी एक नये शान्तिपूर्ण विश्व समाज में सांस ले सके।सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या एवं सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023 की संयोजिका ज्योति कश्यप ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव का उद्देश्य छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले सेलेस्टा में विश्व के और देशों से बाल कलाकार बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देंगे। महोत्सव की सह-संयोजिका व प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post