जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी तथा संभाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रयागराज। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी तथा संभाषण प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज में निर्धारित विषय अन्न एक मूल्य वर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार पर संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के चालीस प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस प्रयागराज की कक्षा नौ की छात्रा हर्षिता को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के कक्षा 9 के छात्र अग्रिम श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान आरपी रस्तोगी इंटर मीडिएट कॉलेज मलाक हरहर प्रयागराज की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी मोहिनी को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट कॉलेज बंसराज तथा निर्णायकों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बंसराज द्वारा किया गया।पुरस्कार वितरण सत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज द्वारा विजेता छात्र छात्राओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अपने संबोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने पंच प्रण की शपथ का उल्लेख करते हुए बताया कि पंच प्रण में अंतिम शपथ है अपनी विरासत पर गर्व करना हमें भी जो हमारे विरासत के अन्न है उनको अपनाना चाहिए ज्वार बाजरा रागी कोदो जिनका उपयोग हमारे यहां प्राचीन काल से होता रहा है उनका उपयोग करना चाहिए। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डा. लालजी यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय प्रदर्शनी के विजेता छात्र छात्राएं मंडल स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे मंडलीय प्रदर्शनी के विजेता छात्र-छात्राएं 9 सितंबर को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी के लिए प्रतिभाग करेगे।निर्णायकों में सीएमपी पीजी कॉलेज के एसो. प्रो. डा. संतोष कुमार श्रीवास्तव, कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज के एसो. प्रो. डॉ. शशिकांत त्रिपाठी, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के असि. प्रो. डॉ. नीरज कुमार त्रिपाठी तथा आईईआरटी प्रयागराज की असि. प्रो. डॉ. रूपाली मिश्रा शामिल रही। संगोष्ठी में डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार विषय पर व्याख्यान भी दिया गया धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य अब्दुल कादिर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विनय प्रकाश, राकेश निर्मल, आभा मित्तल, पूजा पटेल, रमेश मौर्य सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र उपस्थित रहे।