सुजौली इलाके में खुलेआम चल रहा जुए का अड्डा, प्रशासन मौन

बहराइच। थाना सुजौली क्षेत्र जुए के मामले में इन दिनों चर्चा में है। सूत्रों की माने तो क्षेत्रीय व अन्तरजनपदीय जुआरियों का अड्डा सुजौली के कई गांवों में चल रहा है। जिसका एक ताजा वीडियो भी वायरल है। थाना सुजौली क्षेत्र में पुलिस के नाक के नीचे जुए का अड्डा चल रहा है। क्षेत्रीय व पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के जुआरी बर्बादी के इस खेल में शामिल हैं। खुलेआम हो रहे जुए का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें युवाओं से लेकर अधेड़ उम्र के लोग जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। जिनमें पुलिस का कोई खौफ नजर नही आ रहा है। वीडियो थाने से करीब 5सौ मीटर दूरी पर चफरिया व सुजौली गांव के बीच गड़ेरियन पुरवा में गन्ने के खेत के बीचोबीच एक बगिया का बताया जा रहा है। ग्रामीणों में चर्चा है कि जुए का खेल सुजौली क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कई दिनों से लगातार चल रहा है लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्रवाई करती नजर नही आ रही है। लोगों का कहना है कि इसके चक्कर में युवा पीढ़ी खुद को बर्बाद कर रही है। वहीं उनके माँ बाप भी उनके भविष्य को लेकर चिंतित व परेशान हैं। लोग बताते हैं कि इस खेल के संचालकों की पकड़ दूर तक है। इस खेल में कोई रुकावट न आए इसके लिए संचालकों ने कईयों को मोटी रकम भी बांध रखी है। जिसकी वजह से कानून के हाथ इनके गिरेबान तक नही पहुच पाते हैं। वहीं इस इलाके में खुलेआम चल रहे जुए के अड्डे कानून व्यवस्था का खुला मजाक उड़ा रहे हैं।