दुद्धी,सोनभद्र। जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर जुलूस निकाला। जिसमें जिला बनाओ, विकास कराओ के नारे लगा रहे थे। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर कचहरी गेट से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। तहसील परिसर पहुंचकर तहसील समाधान दिवस पर आए अपर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एमएलसी के सवाल पर सदन में सरकार द्वारा दिए गए जबाब को लेकर कड़ी नाराजगी भी जताई। संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामलोचन तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि विधान परिषद में एमएलसी द्वारा पूछे गए सवाल के जबाब में सरकार ने दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर मानक पूरा नहीं किए जाने की बात बताई है, जो उचित नहीं है। जबकि दुद्धी जिला बनाए जाने की शर्तों को पूरा करता है। कहा कि भाजपा सरकार के कतिपय नेताओं ने विस चुनाव में वादा किया था कि सरकार में आते ही दुद्धी को जिला बनाना है। लेकिन यह वायदा सिर्फ खोखला साबित हो रहा है। वक्ताओं ने यह भी बताया कि दुद्धी सोनभद्र जिला मुख्यालय से 150 से 200 किमी दूर है। जनपद को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड व बिहार की सीमाएं स्पर्श करती हैं। दुद्धी तहसील के 305 राजस्व ग्राम तथा ओबरा तहसील के 84 राजस्व ग्राम सम्मलित है। यहां राजस्व भी अच्छा खासा है। चेताया कि जब तक दुद्धी को जिला नही बनाया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रेमचंद यादव, कुलभूषण पाण्डेय, सत्यनारायण यादव, उमेश कुमार, सचिव दिनेश कुमार, सचिव रामेश्वर राव, अरुणोदय जौहरी, प्रेमचंद गुप्ता, अमरावती देवी, सत्यदेव यादव, शशि गुप्ता, अनिल कनौजिया, अभिनाथ यादव, ओमप्रकाश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post