प्रधान डाकघर के शौचालय का ताला रहता है बंद

सोनभद्र। सरकार जन सुविधाओं को ध्यान में रखकर विभागों में सुलभ शौचालयों का निर्माण करायी हुई है। ताकि जब भी कोई नागरिक किसी भी विभाग में अपने कार्याें को लेकर जाये तो उन्हे शौच के लिए परेशानी न उठानी पड़े। बताया जाता है कि जनपद मुख्यालय के राबर्ट्सगंज नगर स्थित प्रधान डाकघर में शौचालय का ताला अक्सर बंद रहता है। जिससे यहां अपने काम के लिए आने वाले लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ती है। कई लोगों ने बताया कि जब उन्हे शौच महसुस होती है तो वह डाकघर के परिसर में बने शौचालय में जाते हैं, किन्तु उक्त शौचालय का ताला बंद देख काफी परेशान हो जाते हैं। वह शौच के लिए अन्यत्र जाने को विवश हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में लोगों ने इस ओर विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।