ज्ञानपुर, भदोही।समाधान दिवस में आए मामलों का समय से निस्तारण नहीं होने पर डीएम भदोही गौरांग राठी भड़क उठे। ज्ञानपुर तहसील अंतर्गत कई मामले लंबित देख लेखपालों को डीएम ने फटकार लगाई। अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल को बुलाये जाने पर शिकायत अनसुनी करने से नाराज़ डीएम ने सेमराधनाथ के लेखपाल सुभाष पटेल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।क सप्ताह के अंदर सभी मामलों का निस्तारण नहीं होने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी। डीएम गौरांग राठी और एसपी मीनाक्षी कात्यायन शनिवार को समाधान दिवस पर खुद तहसील परिसर में समाधान दिवस पर आये थे। डीएम और एसपी 12 बजे दोपहर से समाधान दिवस की सुनवाई तक तहसील सभागार में जमे रहे। फरियादियों की भीड़ देख डीएम ने लेखपालों से कहा, कोई लेखपाल मामले के निस्तारण में रूचि नहीं ले रहा है। लेखपालों की सबसे ज्यादा शिकायतें मिल रही है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फरियादी द्वारा बार-बार अतिक्रमण की शिकायत अनसुनी करने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सेमराधनाथ के लेखपाल महेंद्र पटेल को तत्काल बुलाया और लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया हैस। डीएम ने समाधान दिवस पर लापरवाही बरतने वाले अनेकों अन्य लेखपालों को भी जमकर फटकार लगाई। डीएम के कड़े तेवर देख लेखपालों में बेचैनी बढ़ गई थी। इस दौरान एसडीएम, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post