अफगानिस्तान में 3,500 विकास परियोजनाएं लागू की गई

काबुल।अफगानिस्तान में पिछले वर्ष देश भर में 3,575 विकास परियोजनाएं कार्यान्वित की गई हैं। एक स्थानीय टीवी ने अर्थव्यवस्था मंत्रालय के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।टोलो न्यूज के अनुसार एक अरब 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर की परियोजनाएं स्वास्थ्य, कृषि, परिवहन और ऊर्जा क्षेत्रों से संबंधित है।अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि इस वर्ष और अधिक विकास योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। इन योजनाओं में कृषि सहित कई उद्योगों में सड़क, बांध और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है। पिछले वर्ष की तुलना में इस पर अधिक धन खर्च किया जाएगा और पारदर्शिता होगी।उल्लेखनीय है कि देश में नए बांधों और अन्य जल परियोजनाओं का निर्माण कार्य जारी है। ऊर्जा और जल मंत्रालय ने जल प्रबंधन की 411 परियोजनाओं को लागू करने के लिए तीन अरब सात करोड़ अफगानी मुद्रा आवंटित की है।