परतावल से फरेंदा तक बनेगा 41 किमी फोरलेन सड़क, बेहतर होगा आवागमन

महराजगंज/परतावल। महराजगंज जनपद में ठूठीबारी से महराजगंज जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग के चौड़ीकरण के बाबत हरी झंडी मिलने के बाद दूसरी तरफ अब परतावल कस्बे से फरेंदा तक 41 किमी फोरलेन सड़क पर मुहर लगाने वाली है। इस सड़क को बाईपास बनाकर फोरलेन को जोड़ने की योजना पर विचार किया जा रहा है। तकनीकी जांच में फोरलेन के लिए पर्याप्त यातायात की पुष्टि होने के बाद वार्षिक योजना में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। आने वाले दिनों में फोरलेन पर वाहन फर्राटा भरेंगे। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि फोरलेन के निर्माण के दौरान शहर के अंदर तोड़फोड़ नहीं होगी।राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता की ओर से जारी पत्र के अनुसार, फोरलेन बनाने के लिए वार्षिक योजना 2023-24 में प्रस्तावित है। इसके लिए डीपीआर अभी बनाया जा रहा है। प्राथमिक स्तर के जरूरी कार्यों को पूरा किया जा रहा है। डीपीआर के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ब्लूम कंपनी एलएलसी जेबी मेसर्स मार्क टेक्नोक्रेट्स प्राइवेट लिमिटेड को नामित किया गया है। मार्ग निर्माण में भूमि की जरूरत है, जिसके लिए संबंधित गांव के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि से जरूरी बिंदुओं पर जानकारी लेकर कार्य को आगे बढ़ाने की बात कही गई है। जारी पत्र उपजिलाधिकारी सदर व फरेंदा को भेजकर जानकारी दी गई है। जिलाधिकारी की ओर से भी इस दिशा में जरूरी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है।फरेंदा में गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राज मार्ग से जुड़ेगा फोरलेन परतावल से फरेंदा फोरलेन सीधे सोनौली गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को फरेंदा में ओवरब्रिज के पास जुड़ेगा। सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग भी सिक्स लेन हो रहा है। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में जिले में बेहतर सड़कों का जाल बिछेगा तो रफ्तार बढ़ेगी। साथ ही इस रास्ते नेपाल आना-जाना और सुविधाजनक हो जाएगा। देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को नेपाल आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।फोरलेन बनने आवागमन की राह होगी आसान परतावल से फरेंदा तक फोरलेन होने से आवागमन की राह आसान हो जाएगी। कारोबार में होने वाली समस्या दूर हो जाएगी। कारोबारी आत्माराम गुप्त ने बताया कि वर्तमान महराजगंज से देर शाम जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलता है। भविष्य में फोरलेन हो जाएगा तो दूरदराज के वाहन, पर्यटक वाहन इस रूट से होकर गुजरेंगे। आवागमन बढ़ेगा तो समस्या स्वत: ही दूर हो जाएगी।सड़क निर्माण के लिए होगा जमीन का अधिग्रहण परतावल से फरेंदा फोरलेन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण भी होना है। निर्माण में किधर से कितनी जमीन सड़क के दायरे में आएगी, इसके लिए आने वाले दिनों में चिह्नांकन किया जाएगा। एक एक प्रक्रिया धीरे धीरे पूरी की जा रही है।बरसात के कारण नहीं की जा रही प्रक्रिया एनएच के अधिशासी अभियंता प्रभात चौधरी ने बताया कि बरसात के कारण कुछ जरूरी प्रक्रिया नहीं की जा रही है। इन दिनों में खेतों में पानी होने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है। बरसात के बाद प्रक्रिया में तेजी आएगी। इस बार बाईपास बनाकर फोरलेन को जोड़ने की व्यवस्था बनाई जाएगी। शहर में सड़क जैसे है, उसी तरह से रहेगी।वर्तमान में डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चल रही है। फोरलेन के लिए प्राथमिक स्तर की तकनीकी जांच होने के बाद वार्षिक कार्य योजना में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। आने वाले दिनों में प्रक्रिया तेज होगी।