महराजगंज। यू डायस पोर्टल पर विद्यार्थियों व शिक्षकों की प्रोफाइल अपलोड करने में रुचि नहीं दिखाने वाले मदरसों, मान्यता प्राप्त व परिषदीय विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दो दिन का समय देते हुए डाटा अपलोड करने का अंतिम मौका दिया है। लापरवाही बरतने वाले परिषदीय विद्यालयों के समस्त शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध किया जाएगा। इसके बाद लापरवाह अन्य विद्यालयों पर मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी।
शासन की ओर से फर्जीवाड़ा रोकने व स्कूलों को सीधे जोड़ने के लिए यू डायस पोर्टल विकसित किया गया है। सत्र के आरंभ में ही स्कूलों को उपलब्ध सुविधाएं, शिक्षकोंं की संख्या, शैक्षिक योग्यता, बच्चों की प्रोफाइल आदि ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड का निर्देश दिया गया था। शिक्षा सत्र शुरू हुए चार महीने से ज्यादा बीतने के बावजूद 100 विद्यालयों का अपलोड नहीं किया है, जिसमें परिषदीय, मान्यता प्राप्त स्कूल, मदरसों के नाम शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने बताया कि कई बार चेताने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने रुचि नहीं दिखाई। यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने के मामले में ब्लॉक के 100 को नोटिस जारी की गई है। लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी और परिषदीय विद्यालयों के समस्त शिक्षकों का वेतन बाधित करने की संस्तुति कर दी जाएगी।