बहराइच। प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका का सामना करने वाले विकास खण्ड बलहा, मिहींपुरवा, शिवपुर, महसी, फखरपुर, कैसरगंज तथा जरवल के ग्रामवासियों की सुविधा के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत ब्लाक बलहा में 07, कैसरगंज में 02, महसी में 03 तथा मिहींपुरवा में 03 अदद कम्युनिटी शेड तथा 02 स्थानों पर हाट बाज़ार के शेड, फखरपुर के मंझारा तौकली में 05 शेड जिसमें एक पिंक शेड महिलाओं के लिए एवं एक शेड पशुओं के लिए तथा विकास खण्ड शिवपुर की पांच ग्राम पंचायतों में कम्युनिटी शेड का निर्माण कराया गया है। जहां पर पीड़ित परिवारों को छत, शौचालय, बिजली, पानी इत्यादि मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या रहेंगी। मनरेगा योजना के तहत विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत लगभग रू. 30 लाख 46 हज़ार की लागत से मंझारा तौकली (गांधीगंज) में निर्मित कम्युनिटी शेड का वृहस्पतिवार को देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि यहां पर महिलाओं एवं पुरूषों के लिए 02-02 शेड तथा पशुओं के लिए 01 शेड का निर्माण किया गया है। पशुओं के लिए निर्मित शेड की क्षमता 50 पशुओं की है जबकि स्त्री एवं पुरूषों के लिए निर्मित प्रत्येक शेड की क्षमता 500-500 है। कम्युनिटी शेल्टर पर महिला एवं पुरूषों के लिए 03-03 शौचालय तथा 01-01 स्नानघर तथा पशुओं के लिए 150 कुन्तल क्षमता का भूसा स्टोर भी निर्मित किया गया है। यहां पर लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु 02 अदद नल की भी स्थापना की गई है। कम्युनिटी शेल्टर के उद्घाटन पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ग्रामवासियों को शेल्टर होम निर्माण के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को आसानी होगी। डीएम ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही ग्राम में चैपाल भी आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। उच्च शिक्षा के लिए इण्टर कालेज स्थापना की मांग पर डीएम ने आश्वस्त किया कि उनके द्वारा प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर डीएम ने कम्युनिटी परिसर में पौध रोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा व मनरेगा के के.डी. गोस्वामी, बीडीओ फखरपुर शैलेन्द्र सिंह, चित्तौरा के संदीप त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह सहित गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post