एनटीपीसी विंध्याचल में “मेरी माटी, मेरा देश“ अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित

सोनभद्र।आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए “मेरी माटी, मेरा देश। मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन“ के अंतर्गत वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अमर बलिदानों की स्मृति में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।इसी कड़ी में देश के विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपी विंध्याचल में “मेरी माटी, मेरा देश“ अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे-शपथ ग्रहण, वृक्षारोपण आदि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीद हुए वीरों को सम्मान देना है, जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज एवं उपस्थित जन समुदाय द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के अंतर्गत हाथों में मिट्टी लेकर शपथ ग्रहण किया गया। साथ ही अमृत वाटिका का निर्माण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वृक्षारोपण भी किया गया।