सद्भावना दिवस’’ के रूप में मनाया गया भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी का जन्मदिवस

ज्ञानपुर,भदोही।शासन के निर्देश के क्रम में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गॉधी जी के जन्मदिवस को ‘‘सद्भावना दिवस’’ के रूप में कलेक्ट्रेट सभागार, विकास भवन, जिला सूचना अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय,  सहित जनपद के सभी विभागों में मनाया गया। अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह ने अपनी सम्बोधन में बताया कि सद्भावना दिवस मनाने का विचार सभी धर्म, भाषा, क्षेत्र के लोगो के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण/सम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने उपस्थित लोगों को सद्भावना दिवस/राष्ट्रीय एकीकरण की शपथ दिलायी-‘‘मैं प्रतिज्ञा करता हूॅ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता व सद्भावना के लिए कार्य करूगॉ, मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूॅ कि हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतदेभ, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउगा’’। उपस्थित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के जीवनवृत व कार्यवृत पर प्रकाश डाला।सर्वविदित है कि 20 अगस्त को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गॉधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। चंूकि इस वर्ष 19 व 20 अगस्त को शनिवार व रविवार होने के दृष्टिगत केन्द्र सरकार के कार्यालयों में अवकाश होने के कारण ‘‘सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा समारोह’’ का आयोजन आज शुक्रवार 18 अगस्त को ही आयोजित किया गया।जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव ने विकास भवन सभागार में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने अपने कार्यालय में, उप जिलाधिकारी औराई आकाश कुमार ने तहसील औराई सभागार में, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने जिला सूचना कार्यालय में, सहित अन्य विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलाई।जनपद के स्कूलों/कालेजों, संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, राजनीतिक पार्टियों व जनमानस द्वारा भी सद्भावना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए राष्ट्रीय एकीकरण की शपथ ली गयी।