
प्रयागराज। 18 अगस्त, 2023 को पूर्वान्ह 11.30 बजे महाप्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, प्रयागराज के प्रांगण में ”सदभावना दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ”सदभावना दिवस” की निम्न शपथ दिलायी:- “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हॅू कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुन: प्रतिज्ञा करता/करती हॅू कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी”।इस अवसर पर मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस प्रकार के कार्यक्रम प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मण्डल में भी आयोजित किये गये।