लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ के दूसरे दिन आज अमेरिका, बांग्लादेश, नेपाल एवं देश के विभिन्न राज्यों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का ऐसा जलवा बिखरा कि सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम का वातावरण संगीतमय हो गया और दर्शक भी छात्रों की अद्भुद प्रतिभा के कायल हो गये। देश-विदेश के इन प्रतिभागी छात्रों ने समूह गान, चित्रकला एवं कोरियोग्राफी प्रतियोगिताओं में गहरी सोच व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ का आयोजन 16 से 19 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से पधारे लगभग 500 छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं।‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल’ के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज प्रातः समूह गान प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश, नेपाल समेत देश के विभिन्न राज्यों से पधारी 41 छात्र टीमों ने अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया। प्रत्येक प्रतिभागी टीम में 8 छात्रों समेत कुल 10 सदस्य शामिल थे, जिन्होंने पारम्परिक परिधानों, वाद्ययंत्रों एवं विशिष्ट वेषभूषा के साथ अपनी गायल कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छात्र टीमों को ‘पीस’, ‘यूनिवर्सल ब्रदरहुड’ एवं ‘पैट्रियाटिज्म’ विषय पर वृंदगान प्रस्तुत करना था। प्रतिभागी छात्रों ने ‘वंदे मातरम्..’, ‘धरती, अंबर, पर्वत, नदिया’, ‘ए वतन तू ही मेरी जान’, ‘टुगेदर वी से वी आॅल आर वन’, ‘अनेकता में एकता हिन्द की विशेषता’ आदि शानदार गीतों से देशभक्ति व भाईचारे की सरिता बहाई। इसी प्रकार, अन्य प्रतिभागी टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता’ में भी देश-विदेश की प्रतिभागी छात्रों की कलात्मक क्षमता देखते ही बनती थी जिन्होंने ‘क्लाइमेट एक्शन’ थीम पर अपने विचारों को बेहद खूबसूरती से उतारा। प्रतियोगिता में 47 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु दो घन्टे का समय दिया गया।इसी प्रकार अपरान्हः सत्र में सम्पन्न हुई ‘कोरियोग्राफी प्रतियोगिता’ में नृृत्य, संगीत व कला का सुन्दर संगम देखने को मिला। प्रतियोगिता में 40 टीमों ने प्रतिभाग किया तथापि प्रत्येक प्रतिभागी टीम में 6 से 8 छात्र सदस्य थे, जिन्होंने ‘जेण्डर इक्वलिटी’ विषय पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने नृत्य कौशल से दिखाया कि जेण्डर इक्वलिटी वर्तमान समय की अनिवार्य आवश्यकता है। प्रकृति ने सभी स्त्री-पुरुषों का समान स्थान है। देश-विदेश की प्रतिभागी टीमों के सुन्दर प्रस्तुतिकरण, वेषभूषा तथा हावभाव नेे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ में प्रतियोगिताओं का दौर कल भी जारी रहेगा। प्रतियोगिता के तीसरे दिन कल 18 अगस्त का खास आकर्षण परम्परागत लोकनृत्य, थ्री-डी कोलाज एवं आर्केस्ट्रा प्रतियोगिताएं है जिसमें प्रतिभागी छात्र अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post