सड़क ख़ाम की जमीन से अमीर जादे ले रहे लाखो रुपए का किराया

कौशांबी।योगी सरकार के लाख जतन के बाद भी अमीरजादे अवैध अतिक्रमण करने में कामयाब हो जाते है। इतना ही नहीं अतिक्रमण कर बड़ी बड़ी बिल्डिंगे बनाकर उससे हर माह लाखों रुपया किराया भी लिया जाता है। अब सवाल उठता है की इतना सब होने के बाद आखिर प्रशासन को ये सब कैसे जानकारी नही है यदि जानकारी है भी तो उन अमीरजादों पर कारवाई के बजाय उन पर रहम क्यों लूटा रहे है। अवैध अतिक्रमण को लेकर शख्त रुख अख्तियार किए है लेकिन ये शख्त रुख प्रशासन के लिए रामबाण साबित होता जा रहा है तो वहीं अमीर जादे नगर पंचायत सिराथू में सड़क खाम की जमीन में अवैध अतिक्रमण कर बड़ी बड़ी बिल्डिंगे बनाकर किराया वसूल रहे हैं। वहीं यदि चर्चाओं पर जाए तो लोगों का तो यहां तक कहना है की किराए के रुपयों से प्रशासन की जेबें भी गरम की जाती है जिसके चलते प्रशासन अमीरजादों पर कारवाई करने से कतराता है।