चंदौली।सकलडीहा संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी श्रीराम शरण सिंह ने धर्मनाथ राय, राजकुमार, ज्ञानेश्वर टीम के साथ बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डायट प्राचार्य के साथ मिलकर डायट की विभिन्न पत्रावलियों की समस्त जांच किया। इसके बाद डीएलएड उत्तर पुस्तिकाओं का शुरू हुई मूल्यांकन का निरीक्षण कर परीक्षकों द्वारा चेक की गई उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक वाराणसी मंडल राम शरण सिंह ने नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के शिक्षक नीरज मिश्रा द्वारा चेक की गई। हिंदी की पुस्तिका में तुलसीदास के जन्म अवधि को लेकर पूछे गए सवाल पर व्यापक नजर डाली तथा जवाब तलब करने के पश्चात पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही वह आगे बढ़े। उसके बाद स्मार्ट कक्ष में प्रशिक्षुओं से रूबरू हुए। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रशिक्षुओं से परिषदीय विद्यालयों की शिक्षण कार्य दशाएं, शिक्षकों की चुनौतियां एवं प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में लाभ उठाने के अवसर सहित विभिन्न बिंदुओं पर सवाल पूछे।उन्होंने पीईटी, एसएससी, बैंक पीओ, प्रशासनिक सेवाओं में अवसर तलाशने को लेकर प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कतिपय विद्यालयों में प्रोक्सी टीचर जैसी खामियां, भाषा विज्ञान संबंधी बच्चों की त्रुटियां, प्राइवेट कॉलेज का शुल्क ढांचा पर चर्चा किया। बताया कि आम आदमी का सरकारी तंत्र की शैक्षिक व्यवस्था से भरोसा उठ गया है। शिक्षकों को इस भरोसे को बहाल करने की आवश्यकता है। इस दौरान डायट प्रवक्ता डॉ रोशन कुमार सिंह, डॉ बैजनाथ पांडेय, डॉ जितेन्द्र सिंह, जयंत कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार, केदार सिंह यादव, डॉ रामानंद कुमार, प्रवीण कुमार राय बिजेंद्र भारती, अमर अयुब, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।