छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

रुपईडीहा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसबी की ओर से आयोजित लार्ड बुद्धा पीजी कालेज के सभागार में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल बांके जिले के एसपी संतोष सिंह राठौर, आर्म्ड पुलिस फोर्स के एसपी रमेश विक्रम शाह रहे। लार्ड बुद्धा पीजी कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका शुक्ला व प्रबंधक डॉ हरीश चंद बंटू भैया ने अतिथियों का स्वागत किया। संदीप जयसवाल नेताजी, यशपाल चंद्र उर्फ गोपी भैया ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये। 42वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। प्रतिभागियों को कमांडेंट ने प्रमाण पत्र व उपहार देकर उत्साहवर्धन किया। नेपाल सीमा से सटी एसएसबी की सभी चैकियों पर ध्वजारोहण किया गया। नेपाल के अतिथियों को भी उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रुपईडीहा पत्रकार संघ टीम संजय वर्मा, संजय गुप्ता, अनिल वर्मा, अमित मद्धेशिया, रईस अहमद, अंकित अग्रवाल, मोहम्मद अरशद, महबूब अहमद, श्याम कुमार मिश्रा, रमेश मिश्रा, सिद्धनाथ गुप्ता, इरशाद हुसैन, बनारस गिरी एवं नगर पंचायत रुपईडीहा के सम्मानित लोग स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।