चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न

मऊ।विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में होने वाले उप निर्वाचन के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों का प्रथम रैंडमाइजेशन का कार्य आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एन आई सी कक्ष में संपन्न हुआ। चुनाव ड्यूटी में लगे कुल 2608 कार्मिकों के प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत पीठासीन अधिकारी(पीओ)एवं मतदान अधिकारी प्रथम(पी1)हेतु कुल 1150 (575 पीओ एवं 575 पी1) कार्मिकों का चयन हुआ, जिन्हे चुनाव पूर्व प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। शेष कार्मिकों का प्रशिक्षण द्वितीय रैंडमाइजेशन के उपरांत दिया जाएगा।ज्ञातव्य है कि विधानसभा क्षेत्र घोसी के उप निर्वाचन हेतु कुल 455 बूथों पर मतदान संपन्न होना है। इस दौरान माननीय पुलिस प्रेक्षक के अलावा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।