रिजनों से मिले जनप्रतिनिधि, हत्यारोपियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन

सिद्धार्थनगर।लोटन कोतवाली क्षेत्र  के बैरवा गांव निवासी युवक रोहित की हत्या की खबर के बाद गुरुवार को सदर विधायक श्यामधनी राही, चौरीचौरा के विधायक श्रवण निषाद व डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह उसके परिजनों से मिले। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।जनप्रतिनिधियों ने मृतक रोहित के पिता दारा साहनी से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। कहा कि दुख की घड़ी में वह लोग उनके साथ हैं। जहां जरूरत होगी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि निर्मम हत्या के आरोपियों कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। आलाधिकारियों से इस संबंध में वह लोग बात भी करेंगे।सपा ने रोहित के परिवार को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय पासवान ने बैरवा गांव पहुंच कर मृतक रोहित के परिजनों से भेंट की। हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हत्यरों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सपा लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने सरकार से मांग की मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दे। कहा कि पुलिस अगर पहले से तत्परता दिखाती तो रोहित की जान नहीं जाती।