मदरसा जदीद में मनाया गया आजादी का पर्व

बांदा। मदरसा दारुल उलूम हश्मतुर्रजा़ जदीद हरदौली में बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ आजादी का पर्व मनाया गया। मदरसा जदीद में जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं मदरसा की तिरंगा रैली ने सबका मन मोह लिया। गौरतलब हो कि मदरसा दारुल उलूम हश्मतुर्रजा़ जदीद के बबेरू तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरदौली में स्थित मदरसा प्रांगण में प्रधानाचार्य मौलाना नईमुद्दीन ने ध्वजारोहण किया। अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे देश को आजाद कराने में हमारे उलेमाओं ने भी कुर्बानी दी है। सभी मज़हब के लोगों ने मिलकर इस देश को आजाद करवाया है। निर्धारित तय रूट में विशाल तिरंगा रैली निकाली गई रैली ने सभी दर्शकों का मनमोह लिया। 50 मीटर तिरंगे को अपने सिरों में रखकर हजारों बच्चों ने खूब उल्लास किया। मदरसा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जिनमें मां बाप बड़े अनमोल कार्यक्रम ने सभी दर्शकों से खूब दाद पाई। कार्यक्रम संयोजक गौस मुहम्मद ने सभी दर्शकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित मुफीद आलम खान, मौलाना जहीरूद्दीन, हाफिज अबुल कलाम, रोहित चक्रवर्ती सहित मदरसा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।