एमबीबीएस की छात्रा ने हास्टल में फांसी लगाकर जान दी

बांदा। नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज की एमबीबीएस की छात्रा ने बुधवार की दोपहर हास्टल के कमरे में सीलिंग फैन पर दुपट्टा फंसाकर फांसी लगा ली। दोपहर बाद मौके पर पहुंची अन्य छात्राओं ने देखा तो आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। उसे तत्काल मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। काफी मशक्कत के बाद भी चिकित्सक छात्रा को बचा नहीं पाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस की मच्र्युरी में रखवा दिया। घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है। अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।राजस्थान के चुरू की रहने वाली ऊषा भार्गव (23) पुत्री प्रभुराम भार्गव 2020 बैच की एमबीबीएस की छात्रा थी। वह रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के छात्रावास के कमरा नंबर 18 में रहती थी। बुधवार की दोपहर उसने कमरे के अंदर दुपट्टे से सीलिंग फैन पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्लास छूटने के बाद वापस हास्टल पहुंची साथी छात्राओं ने देखा तो दरवाजे बंद थे। खिड़की से झांककर देखा तो ऊषा दुपट्टे के सहारे फंदे से लटक रही थी। मौके पर पहुंची छात्राओं ने अन्य लोगों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसकर उसे फंदे से नीचे उतारा। देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं। छात्रा को आनन-फानन उपचार के लिए मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में लाया गया। काफी प्रयास के बाद छात्रा को बचाया नहीं जा सका, उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. एसके कौशल, सोमेश त्रिपाठी के अलावा डा. एसके यादव समेत तमाम डाक्टर मौके पर पहुंच गए। हालांकि आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी गवेंद्रपाल गौतम समेत कोतवाली प्रभारी मनोज शुक्ला मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल की। हालांकि मेडिकल कालेज के प्राचार्य का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है। परिजनों के आने बाद ही कुछ पता चल सकेगा।