लक्ष्मी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया

चंदौली।स्थानीय लक्ष्मी पब्लिक स्कूल कैलाशपुरी में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में आशा यादव सीमा यादव एवं विद्यालय प्रबंधक संजय कुमार यादव व प्रबन्ध कमेटी के सदस्य देवेश यादव व निकेतन यादव रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ झंडोत्तोलन व राष्ट्रगान के साथ करके किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत ड्रमबीट व मार्च पास्ट के साथ किया गया तदोपरांत अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों के मन को भाव विभोर कर दिया साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा योगा पिरामिड, बाघा बार्डर, छोटे बच्चों द्वारा सोल्जर का अभिनय किया गया कक्षा 7 व 10 वी के छात्र व छात्राओं के द्वारा भाषण, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि अपने विचारपूर्ण भाषण से उपस्थित सभी जन समूह को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित किया और प्रधानाचार्य बिन्दु प्रकाश सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए शांति और सद्भावना का संदेश जन मानस को दिया।अन्त में प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और उपस्थित सभी जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना दी।कार्यक्रम का संचालन शिम्पी कौर व फिरोज अहमद किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे कुमारी कुंतल सिंह, कृतिका पाण्डेय, राकेश कुमार, गौरव अनिता सिंह, प्रीति गोस्वामी, बीनू सिंह, अभिषेक मुखर्जी, विजय कुमार वर्मा एवं विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएँ एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।