मुगलसराय।भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की शोक सभा सेंटर पर जिला अध्यक्ष विजय जयसवाल की अध्यक्षता में हुई संचालन प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने किया शोक सभा में पत्र वितरक कुमारी पूजा पाल 18 वर्षीय के दर्दनाक मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए २ मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि वाराणसी कचहरी सेंटर से कुमारी पूजा पाल सब अखबार लेकर क्षेत्र में वितरण करने की काम करती थी चाचा दुर्गापाल वह जीजा भी पत्र वितरण करते हैं अखबार वितरण के बाद पढ़ाई व हॉकी की खिलाड़ी भी थी एक होनहार लड़की थी कैंट थाना फुलवरिया की निवासी थी ४ अगस्त को रात ९:०० बजे किसी का फोन आया घर से बात करते हुए निकली घर ना आने परिवार के लोग खोजना चालू किए ना मिलने पर कैंट थाना रात में गए गुमशुदा का प्रार्थना पत्र ले कर रख लिए कोई कार्रवाई नहीं हुआ प्रतिदिन पीड़िता था ने की चक्कर लगा रहा था 4 अगस्त को वरुणा नदी में पूजा पाल की लाश मिलीपरिवार के लोग अपहरण व हत्या की बात कह रहे हैं कई लोगों का नाम दर्ज प्रार्थना पत्र दिए हुए हैं लेकिन पुलिस आत्महत्या की बात कह कर मामले को दबा रही है जबकि शरीर पर चोट का निशान भी मिला है एक होनहार मेहनती बेटी आत्महत्या क्यों करेगी पुलिस प्रशासन इस हत्या की निष्पक्ष जांच करें दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करें नहीं तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने मांग किया की कुमारी पूजा पाल के परिवार को सुरक्षा व दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिया जाए व हत्या की रिपोर्ट दर्ज किया जाए शोक सभा में भागवत नारायण चौरसिया विजय जायसवाल कमलेश विश्वकर्मा अमित शर्मा मदन यादव वचन राम विशेश्वर विश्वकर्माअनिल तिवारी अजय जयसवाल श्याम जी आदि लोग थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post