बहराइच। स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह जनपद में गरिमापूर्ण तरीके से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर माण्टेसरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा भावपूर्ण राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय गणतन्त्र का संकल्प दिलाया। स्वाधीनता की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि अनगिनत ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों के बलिदान के नतीजे में हमें यह आज़ादी प्राप्त हुई। हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अमर बलिदानियों के सपनों के भारत निर्माण में शत-प्रतिशत सहयोग प्रदान करें। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता, सामाजिक न्याय तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को अक्षुण्ण बनाये रखने की दिशा में किया गया हमारा हर प्रयास ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने जनपदवासियों को स्वतन्त्रता दिवस कर बधाई भी दी। सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड व एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत मेरी माटी-मेरा देश ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की धूम है। आयोजन के पीछे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सोच है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होने के साथ-साथ स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर हो। वक्ता द्वय ने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस बात के लिए दृढ संकल्पित हैं कि आकांक्षातमक जनपद को शीघ्र की सामान्य श्रेणी के जिले में लाया जाय। कार्यक्रम को एडीएम मनोज कुमार सागर, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, कलेक्ट्रेट कर्मी गुलाम अली शाह, शासकीय अधिवक्ता राजस्व अजय शर्मा ने भी सम्बोधित कर सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर अल्लन बहराइची, लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदुल’, नज़र बहराइची, डा. मुबारक अली, रईस सिद्दीकी इत्यादि कवियों एवं शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। जबकि कलेक्ट्रेट कर्मी भानु जायसवाल द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को डीएम द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी संदीप मिश्रा ने किया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, सांसद, एमएलसी, डीएम व अन्य अधिकारियों ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन परिसर में स्थापित त्रिमूर्तियों पर माल्यार्पण कर परिसर में पौधरोपण भी किया। इसके पश्चात डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ शहीद पार्क पहुंच कर शहीद स्तम्भ, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडर व सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, प्रशिक्षु पीसीएस प्रिन्स वर्मा, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित, वीर सैनिकों के आश्रित व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post