बहराइच। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वाहिनी के प्रांगण में कमांडेंट गंगा सिंह उदावत द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, शहीद विजय कुमार का परिवार व अन्य बल कार्मिक उपस्थित रहे। ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत वाहिनी में मौजूद कार्मिकों के बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेल प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को कमांडेंट द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही 42वीं वाहिनी तथा 59वीं वाहिनी के बल कार्मिकों के बीच वॉलीबॉल का मित्रवत मैच आयोजित हुआ। जिसमे दोनो टीमों के जवानों द्वारा कड़ा प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात कमांडेंट, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, शहीद विजय कुमार का परिवार व अन्य बाल कार्मिक शहीद वाटिका की ओर अग्रसर हुए। शहीद वाटिका में शहीद विजय कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा द्वारा शहीद विजय कुमार को फूल अर्पित किए गए साथ ही कमांडेंट तथा सभी अधिकारीगण द्वारा शहीद विजय कुमार के सम्मान में फूल अर्पित किए गए। इसके उपरांत शहीद वाटिका में पौधरोपण किया गया। जिसमे अधिकारियों तथा अन्य बल कार्मिकों द्वारा स्थानीय पौधे रोपित किए गए। वाहिनी मुख्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम के समाप्त होने के उपरांत सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण तथा अन्य बल कार्मिक सीमा चैकी रुपईडीहा की ओर अग्रसर हुए। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चैकी रुपईडीहा की बीआईटी चेक पोस्ट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 77वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रुपईडीहा में स्तिथ लॉर्ड बुद्धा कॉलेज में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पड़ोसी मित्र देश नेपाल से रमेश बिक्रम साहनी (ए.पी.एफ नेपाल), संतोष सिंह राठौर (एस.पी) नेपाल पुलिस, लॉर्ड बुद्धा कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका शुक्ला उपस्थित रही। इसके साथ-साथ लॉर्ड बुद्धा कॉलेज के प्रबंधक हरीश गुप्ता, उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस कार्मिक, एवं एस.एस.बी के बल कार्मिक उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य रमेश चंद्र गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर की गई। कार्यक्रम में एस.एस.बी बल कार्मिकों के बच्चों द्वारा तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा लोकगीत पर नृत्य प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत विजयी छात्र-छात्राओं को कमांडेंट प्रमाण पत्र तथा विभिन्न तोहफे देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। अंत में कमांडेंट द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों को धन्यवाद देते हुए व स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। सीमा चैकी संथालिया के कार्य क्षेत्र में समवाय कमांडर विधान चकमा (सहायक कमांडेंट) तथा 20 बल कार्मिकों द्वारा अध्यापक राम सूरत यादव, 90 स्थानीय नागरिक तथा 311 स्कूल के छात्रों के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया। सीमा चैकी जानकी के कार्य क्षेत्र में सा.उ.नि (सामान्य) भूपेन शर्मा व 11 बल कार्मिकों ने ग्राम प्रधान नीरज मिश्रा सहित 85 स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया तथा राष्ट्रगान गया। सीमा चैकी मौलानापुरवा के कार्य क्षेत्र में सा.उ.नि (सामान्य) एम लुखोई सिंह व 12 बल कार्मिकों ने ग्राम प्रधान रामप्रसाद आर्य सहित 70 स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया तथा राष्ट्रगान गया। सीमा चैकी शिवपुरा, सीमा चैकी रंजितबोझा तथा सीमा चैकी पंचपोखरी में भी ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान गाया गया व अमृत वाटिका के निर्माण के लिए पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम-रंजितबोझा के ग्राम प्रधान-योगेंद्र वर्मा, ग्राम- पंचपोखरी के ग्राम प्रधान- मनीराम तथा शिवपुरा के ग्राम प्रधान- पिंटू यादव व 80 स्थानीय नागरिक तथा स्कूल के 120 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सीमा चैकी बक्शी फॉरेस्ट के कार्य क्षेत्र में फॉरेस्ट सीमा चैकी के समीप तिरंगे झंडे को फहराया गया तथा सीमा चैकी के बल कार्मिकों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। ध्वजारोहण तथा तिरंगा रैली में पड़ोसी मित्र देश नेपाल की ए.पी.एफ ने भी प्रतिभाग किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post