प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

मऊ।खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में उ0प्र0 फुटबाल सघ के समन्वय से स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में चल रही प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता 15 अगस्त को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता  के अन्तिम दिन प्रतियोगिता का फाइनल मैच लखनऊ मण्डल  और वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया। जिसमें लखनऊ मण्डल ने वाराणसी मण्डल को 3-1 गोल केे अन्तर से पराजित कर फाइनल मैच जीत लिया। इस प्रकार लखनऊ की टीम विजेता व वाराणसी की टीम उपविजेता रही। फुटबाल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण प्रशांत नागर आई0ए0एस0 मुख्य विकास अधिकारी एवं अरूण कुमार सिंह आई0पी0एस0 द्वारा खिलाड़ियों को अपने कर कमलों से पुरस्कार प्रदान किया गया।इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातःकाल बालक/बालिकाओं की क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 52 पुरूष एवं 30 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। क्रास कंट्री रेस का शुभारम्भ एवं पुरस्कार वितरण अजय विक्रम सिंह,  क्षेत्राधिकारी,सदर मऊ के कर कमलों द्वारा किया गया। क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गुलशन कुमार -प्रथम, प्रदीप यादव-द्वितीय, जयहिन्द चौहान- तृतीय, रोहित याद-चतुर्थ, अभिषेक राजभर- पंचम एवं मिन्टू राजभर- शश्ठम् स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में- अंषिका यादव-प्रथम, मनिशा यादव-द्वितीय, अनिशा-तृतीय, पिंकी राजभर-चतुर्थ, शोभा साहनी-पंचम एवं रोमी राजभर-शश्ठम स्थान पर रहीं।इस अवसर पर बी0एल0 आनन्द, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत विभाग, डा0 सत्यानन्द राय, डा0 अजीत सिंह, आनन्द सिंह सचिव, जिला ओलम्पिक संघ, प्रमोद राय, जिला वालीबाल संघ, अनिल सिंह, पी0एन0 सिंह, जिला एथलेटिक्स सघ, आरिफ नजमी, आब्जर्बर, उ0प्र0 फुटबाल संघ, नितई  सरदार, हाजी मुनौवर,सचिव, जिला फुटबाल संघ, मेहरूद्दीन, अशोक सिंह, प्रकाश, संजय कुमार सिंह सचिव, जिला हॉंकी, सजय कुमार सिंह हैण्डबाल, मकबूल अहमद, मिर्जाबेग चयनकर्ता, उ0प्र0 फुटबाल संघ, इरशाद अहमद, देबूजीत, कानपुर,  प्रकाश कुमार प्रयागराज, राजीव कुमार जायसवाल, अखिलेश कुमार खरवार, जैनुल आबदीन, मोईन अली, रीमा यादव, संगीता सिंह, मनोज यादव, एवं दिवाकर सहित काफी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन ओमेन्द्र सिंह सयुक्त सचिव उ0प्र0 हॅाकी द्वारा किया गया।अन्त में मुकेश कुमार सब्बरवाल उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा खिलाड़ियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।