सेंसेक्स और निफ़्टी में तेजी बरकरार

मुंबई। चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से विश्व बाजार में गिरावट आने के बावजूद स्थानीय स्तर पर आईटी, यूटिलटीज़, पावर और रियल्टी समेत तेरह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत सेंसेक्स और निफ़्टी में आज तेजी बरकरार रही।बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 137.50 अंक की तेजी लेकर 65,539.42 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 30.45 अंक बढ़कर 19,465.00 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 0.25 प्रतिशत चढ़कर 30,372.99 अंक और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत उछलकर 35,297.14 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई में कुल 3757 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1850 में तेजी जबकि 1780 में गिरावट रही वहीं 127 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ़्टी की 24 कंपनियां हरे जबकि 26 लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।बीएसई के तेरह समूहों के लिवाली हुई। इस दौरान सीडी 0.38, ऊर्जा 0.09, एफएमसीजी 0.43, हेल्थ केयर 0.80, इंडस्ट्रीयल्स 0.82, आईटी 0.82, यूटिलटीज़ 1.14, ऑटो 0.63, कैपिटल गुड्स 0.63, तेल एवं गैस 0.35, पावर 1.03, रियल्टी 1.08 और टेक समूह के शेयर 0.50 प्रतिशत चढ़ गए।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.27, जापान का निक्केई 1.46, हांगकांग का हैंगसेंग 1.36 और चीन का शंघाई कंपोज़िट 0.82 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, जर्मनी के डैक्स में 0.02 प्रतिशत की तेजी रही।