कौशाम्बी।महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी में आज़ादी का अमृत महोत्सव के समाप्ति के अवसर पर कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कौशांबी के पत्र के अनुपालन में मेरी माटी मेरा देश तथा तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के रोवर/रेंजर, राष्ट्रीय सेवा योजना और महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया गया। तिरंगा यात्रा का प्रारम्भ महाविद्यालय परिसर से प्रातः 9:30 पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। महविद्यालय से प्रारम्भ होकर तिरंगा यात्रा श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर कौशाम्बी पहुंची जहां से शिक्षा विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित था। श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज से चलकर तिरंगा यात्रा समदा मंझनपुर कौशाम्बी स्थित कैप्टन सोहन लाल शहीद स्मारक स्थल पहुंची तथा वहां से पुनः महामाया राजकीय महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम् का नारा लगाते हुए उत्साह पूर्वक यात्रा रैली निकाल रहे थे। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों एवम वीर शहीदों को सम्मान देना और जनता को इसके लिए प्रेरित करना था। तिरंगा यात्रा के अवसर पर ओसा चौराहे पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अमर शहीदों की स्मृति में नुक्कड़ नाटक कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया महामाया राजकीय महाविद्यालय की तिरंगा यात्रा का नेतृत्व महाविद्यालय की रेंजर प्रभारी डा रीता दयाल एवम राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा पवन कुमार ने किया। तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय के डॉ रमेश चन्द्र,डा ०आनन्द कुमार, डॉ संतोष कुमार कुमार एवम अन्य प्राध्यापक गण मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post