राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन कार्य संपन्न

मऊ।आज विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ।प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत विधानसभा क्षेत्र घोसी के कुल 455 बूथों हेतु बैलट एवं कंट्रोल यूनिट कुल बूथों के सापेक्ष 130% तथा वीवीपैट 140% अलग की गई। विधानसभा क्षेत्र घोसी के उप निर्वाचन हेतु ईवीएम/वीवीपैट के प्रथम रैंडमाइजेशन के उपरांत उनकी सूची भी राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई।ज्ञातव्य है कि विधानसभा क्षेत्र घोसी के उप निर्वाचन हेतु कल 455 बूथ के सापेक्ष 200 प्रतिशत अर्थात 910 ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम स्तर जांच (एफएलसी) कार्य संपन्न हुआ था, जिनमें से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण हेतु 45 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 45 वीवीपैट मशीनों को पूर्व में ही अलग कर लिया गया था। शेष 855 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट में से प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य आज किया गया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी अरुण कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।