हार्दिक की कप्तानी में पहली बार कोई टी20 सीरीज हारी है भारतीय टीम

फ्लोरिडा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवे और अंतिम टी20 मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम के हाथों से 3-2 से सीरीज भी निकल गयी है। इसी के साथ ही भारतीय टीम को गत दो साल में पहली बार किसी टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम को पहली बार किसी टी20 सीरीज में हार मिली है। इससे पहले उनकी टीम को खेली सभी चार टी20 सीरीज में जीत मिली थी। पंड्या ने एकदिवसीय सीरीज के दौरान ये भी कहा था कि वो अलग तरह के कप्तान बनना चाहते हैं और लगता है कि उनकी ये इच्छा भी पूरी हो गयी है। पंड्या के नाम एक ऐसा रिकार्ड बना है जिसे वह याद नहीं रखना चाहेंगे। वह दो साल में टी20 सीरीज हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं। हार्दिक ने पिछले मैच में कहा था कि अगर निकोलस पूरन मेरी गेंदों पर बड़े शॉट्स मारना चाहते हैं तो मारें। मैं ऐसी प्रतियोगिता पसंद करता हूं। मुझे मालूम है कि मैं लाइन लेंथ में बदलाव कर सकता हूं। मैं चाहता हूं कि अगले मुकाबलों में वो मेरी गेंदों पर ऐसा करने की कोशिश करें। पूरन ने ने हार्दिक की ये इच्छा भी अंतिम टी20 में पूरी कर दी। उन्होंने पंड्या के एक ही ओवर में लगातार दो छक्के लगाये।